आसींद (सांवर मल शर्मा ) आमली खेड़ा निवासी दीपक कुमार पालीवाल पिता राधा कृष्ण पालीवाल (38) की मौत हो गई । वहीं परिजनों ने जानकारी देते हुए बताएं कि 15 वर्ष से दीपक कुमार एंबुलेंस चालक है । वहीं 5 वर्ष से लगातार आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 108 एंबुलेंस चलता है शुक्रवार देर रात्रि को भीलवाड़ा से आसींद मरीज को लेकर पहुंचे तो हॉस्पिटल के पास ही एंबुलेंस में ही मौत हो गई। वहीं परिजनों का कहना है कि जब तक मुआवजा राशि नहीं मिलेगी तब तक शव को नहीं उठाया जाएगा । वहीं परिवार में कमाने वाला सिर्फ दीपक कुमार ही एकमात्र माता-पिता का सहारा था जिसके एक भाई और एक बहन है वही पिता खेती करके अपना गुर्जर बसर कर रहे हैं परिजनों सहित नगर वासी आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एकत्रित होकर मुआवजने की मांग कर रहे हैं।